कानपुर, फरवरी 10 -- कानपुर देहात, सवाददाता। मैथा ब्लॉक के जुगराजपुर शिवली गांव में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व.अटल बिहारी बाजपेयी के नाम वाली सीएचसी बनकर तैयार हो गई है, नए साल में इसका संचालन होने से जुगराजपुर के साथ ही आसपास के 40 गाँवों के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का तोहफा मिलेगा। मैथा क्षेत्र के जुगराजपुर शिवली में 4 करोड 94 लाख 56 हजार की लागत से वर्ष 2018 में भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री अटल जी के नाम की सीएचसी का शिलान्यास हुआ था। निर्माण कार्य कराने की जिम्मेदारी यूपीपीसीएल को दी गई थी,विभागीय लापरवाही व बजट की समस्या से निर्माण कार्य लंबित चल रहा था, मामले में राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला व सीएमओ डॉ. एके सिंह के प्रयास से सीएचसी भवन का निर्माण पूरा हो गया, अब सिर्फ बिजली कनेक्शन होने का इंतजार है ।इस भवन के जल्द हस्त...