कानपुर, दिसम्बर 28 -- यूपी विधानसभा अध्यक्ष ने मोदी सरकार अटल नीतियों का कर रही अनुकरण अटल स्मृति सम्मेलन में कहा, अटल कार्यकाल में संचार क्रांति का अध्याय शुरू हुआ कानपुर, प्रमुख संवाददाता। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में संचार क्रांति का अध्याय प्रारंभ हुआ। आज करोड़ों देशवासियों को इसका सीधे लाभ मिल रहा है। समाज की अंतिम पंक्ति तक बिना किसी भ्रष्टाचार और भेदभाव के सीधे लाभ पहुंचने से आमजन को मिल रही। संचार क्रांति से ही यह सकारात्मक बदलाव आए हैं। रविवार को महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में खत्री धर्मशाला में हुए अटल स्मृति सम्मेलन में मुख्य अतिथि यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यह बात कही। महाना ने पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के कानपुर प्रवास के दौरान मुझे उनका ड्राइवर बनने का भी सौभाग्य...