गौरीगंज, नवम्बर 13 -- मुसाफिरखाना। संवाददाता भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जन्म शताब्दी समारोह के अंतर्गत राजकीय पीजी कॉलेज में विद्यार्थियों को अटल जी के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई। फिल्म का प्रदर्शन कला संकाय सभागार में लैपटॉप पर तथा अन्य संकायों में मोबाइल और टैबलेट के माध्यम से किया गया। छात्रों ने फिल्म के दौरान अटल जी के प्रभावशाली संवादों पर उत्साहपूर्वक तालियां बजाईं। फिल्म देखने के बाद विद्यार्थियों ने कहा कि वे अटल जी के आदर्शों, नैतिक मूल्यों और राष्ट्र सेवा की भावना से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में सकारात्मक दिशा अपनाएंगे। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. ब्रजेश सिंह ने कहा कि अटल जी का जीवन युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है। कार्यक्रम में सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने अटल जी क...