जहानाबाद, दिसम्बर 25 -- अटल जी की 101वीं जयंती श्रद्धा और संकल्प के साथ मनी काको ,निज संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी काको मंडल कार्यालय में गुरुवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपयी जी की 101वीं जन्म शताब्दी समारोहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक ऋतुराज कुमार, एनडीए के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। समारोह में घोसी विधायक ऋतुराज कुमार उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा काको मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार मंटू ने की। अपने संबोधन में विधायक ऋतुराज कुमार ने कहा कि अटल बिहारी वाजपयी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि विचार, संवाद और राष्ट्रहित की राजनीति के प्रतीक थे। उन्होंने कहा कि अटल जी की सुशासन की अवध...