छपरा, मार्च 11 -- छपरा। भाजपा द्वारा जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित अटल विरासत समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का जीवन हम सबके लिए मार्गदर्शन का काम करता है। वाजपेयी जी हमारी विरासत व देश की धरोहर हैं। उनकी खींची हुई लकीर और विकास को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उनके सपनों को भारत बनाने का काम कर रहे हैं। मुख्य वक्ता शुभ कमलाकर मिश्र ने अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन दर्शन पर अपना व्याख्यान दिया। संचालन जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन शत्रुघ्न भक्त ने किया। सभा को संबोधित करने वालों में विधायक डॉ सीएन गुप्ता,पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, पूर्व प्रत्याशी डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष रमेश प्रसाद, महामंत्री धर्मेंद्र ...