आगरा, जनवरी 1 -- अटल जन्म शताब्दी के उपलक्ष में बुधवार को भाजपा जिला कार्यालय पर कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा, पूर्व सांसद ओमपाल सिंह निडर, अमांपुर विद्यायक हरिओम वर्मा, डा. बीड़ी राना, अजय राना ने मां शारदे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर दीप प्रज्जवलित किया। सभी अथितियों और कवियों को संयोजक अजय राना, सह संयोजक विपिन शर्मा, बीडी राना ने सयुंक्त रूप से शॉल ओढ़ाकर फूल माला पहनाई, प्रतीक चिन्ह भेंट किए। कवि सम्मेलन का शुभारंभ लखनऊ से आई डा. सरला शर्मा ने मां सरस्वती की वंदना से किया। उन्होंने पढ़ा कि हो रही विलुप्त नीतियों को अंख दे गए, विश्व के पटल पे 'अटल' गढ़ गए नया हिंद आने वाली पीढ़ियों को नए पंख दे गए। फिरोजाबाद से आये पूर्व सांसद प्रो. ओमपाल सिंह निडर ने पढ़ा कि पीड़ितों, गरीबो...