बोकारो, अगस्त 25 -- चास प्रतिनिधि। बोकारो में रविवार को जिले के समाजसेवियों की बैठक अरूण शर्मा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सामाजिक व जन कल्याण कार्य को लेकर झारखंड प्रदेश स्तरीय अटल जागृति मंच संस्था बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें विभिन्न समुदाय, समाज, संस्था, राजनीतिक दल आदि के लोग एक मंच में होकर सामाजिक सहित जन कल्याण संबंधित कार्यो को कर सकेंगे। राज्य स्तरीय मंच का गठन का गठन होगा। शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार सहित विभिन्न विषयों पर एकजुटता के साथ काम किया जा सकेगा। अवसर पर अरुण शर्मा, जय शंकर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, सुनील कुमार, राकेश कुमार मधु, अजीत कुमार ठाकुर, किशुन पाण्डेय, प्रवीन कुमार, सियाराम सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अशोक कुमार जगनानी, सुबोध सिंह, अविनाश कुमार सहित अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...