बाराबंकी, दिसम्बर 29 -- हैदरगढ़। अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को कस्बा स्थित निरीक्षण भवन परिसर में चेयरमैन आलोक तिवारी द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। साथ ही कंबल वितरण एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। शिक्षाविद एमपी अवस्थी की अध्यक्षता व राम किशोर तिवारी किशोर के संचालन में सम्पन्न हुए कवि सम्मेलन में रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर, दुष्यंत शुक्ला सिंह नादी, शिव किशोर तिवारी खंजन, जगजीवन मिश्र, नीरज पांडेय सूर्य व अजय प्रधान आदि कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर एससी एसटी आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, एसडीएम राजेश विश्वकर्मा, बार अध्यक्ष राम अचल मिश्रा, महामंत्री सुनील त्रिवेदी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रामदेव सिंह, कृष्ण कुमार द्विवेदी, ...