आरा, दिसम्बर 26 -- आरा। पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर फिजियो फिट क्लिनिक की ओर से निःशुल्क फिजियोथेरेपी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संचालन डॉ. आर. कृष्णा (फिजियोथेरेपिस्ट एवं काइरोप्रैक्टर) ने किया। शिविर का उद्देश्य आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना, दर्द एवं शारीरिक समस्याओं से राहत दिलाना तथा स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना रहा। शिविर में आए मरीजों को निःशुल्क फिजियोथेरेपी परामर्श, उपचार संबंधी दिशा-निर्देश एवं आवश्यक जांच,थेरेपी मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया। विशेष रूप से साइटिका, सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस, घुटने के दर्द, कमर व गर्दन दर्द से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया, जिससे लोगों को राहत मिली। इस अवसर पर मुनमुन तिवारी, डॉ. प्रवीण तिवारी, अभिषेक कृष्णा, अमृत राज और आनंदी प्रिया सहित कई लो...