दरभंगा, दिसम्बर 26 -- दरभंगा। भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर गुंजन एजुकेशन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले कंबल वितरण कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला एवं डॉ. गुंजन त्रिवेदी शुक्ला ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में दरभंगा सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और सामाजिक समरसता का प्रतीक रहा है। इस अवसर पर जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किए गए तथा खीर का भी वितरण किया गया। स्थानीय नागरिकों ने इस सेवा कार्य की सराहना की। डॉ. मृदुल कुमार शुक्ला ने कहा कि वे जीवनभर जरूरतमंदों की सेवा करते रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। कार्यक्रम में भाजपा के कई पदाधिक...