बदायूं, दिसम्बर 21 -- बदायूं, संवाददाता। शहर के आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय बदायूं में संचालित कृष्णा कल्चरल क्लब के तत्वावधान में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जयंती वर्ष के साप्ताहिक पखवाड़े का शुभारंभ किया गया। उच्च शिक्षा के जिला नोडल अधिकारी एवं प्राचार्य डॉ़ अनिल कुमार की अध्यक्षता में अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित एकल काव्य पाठ एवं सुशासन की महत्ता विषय पर विषय पर छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता भी हुई। जिसका संचालन कृष्णा कल्चरल क्लब के संयोजक डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अटल जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि के साथ किया गया। अध्यक्षता करते हुए डॉ अनिल कुमार ने कहा कि अटल जी के आदर्श एवं उनका व्यक्तित्व और कृतित्व आज भी प्रेरणा का स्रोत है। अटल जी सुशासन के प्रत...