लखनऊ, अप्रैल 5 -- सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शुक्रवार को सरस्वती वाटिका पार्क, सेक्टर-के, आशियाना में आशियाना रेजिडेंट्स एसोसिएशन द्वारा संचालित अटल सेवा केंद्र का लोकार्पण किया। इस केंद्र के माध्यम से लोगों को ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं का लाभ मिल सकेगा। इस अवसर पर विधायक डॉ. सिंह ने इस पहल की सराहना करते हुए वाकिंग ट्रैक सहित हर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया। इस मौके पर रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके पांडेय, महासचिव एसी अग्निहोत्री, जेपी पांडेय, रंजीत सिंह, आर.के. बाजपेयी, निर्मल सिंह, शंकरी सिंह, केएन सिंह पार्षद, वीरेंद्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...