मुरादाबाद, जनवरी 29 -- मुरादाबाद। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का जन्म शताब्दी वर्ष में भाजपा ने खास प्लान बनाया है। जिला अध्यक्ष आकाश पाल ने बताया भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में अटल बिहारी वाजपेई का जन्म शताब्दी वर्ष मनाएगी। भाजपा के कार्यकर्ता इस अभियान में उन व्यक्तियों, कार्यकर्ताओं को भी चिन्हित करेंगे जिन्होंने प्रत्यक्ष रूप से अटल जी के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, भारतीय जनता पार्टी या संघ में किसी आनुषांगिक संगठन में कार्य किया हो। उन सभी वरिष्ठ जनों को सम्मानित करने का कार्य करेंगे । 15 फरवरी से 15 मार्च, 2025 के बीच जिले में अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले के प्रबुद्धजन, विशिष्टजन एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के सभी प्रशंसक आमंत्रित किए जाएंगे और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान ह...