कानपुर, नवम्बर 7 -- कानपुर। प्रमुख संवाददाता मत्स्य संपदा के संरक्षण एवं निर्मल गंगा अभियान के तहत शुक्रवार को अटल घाट पर 2.35 लाख मत्स्य अंगुलिकाओं का विसर्जन किया गया। कार्यक्रम में सांसद के प्रतिनिधि उपेंद्र शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। इस दौरान एक गोष्ठी का भी आयोजन हुआ। जिसमें मत्स्य अधिकारी सुनील सिंह ने मछुआ दुर्घटना बीमा योजना, चिकित्सा सहायता योजना, शिक्षा सहायता योजना, निषाद राज बोट योजना व प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर मत्स्य पालक गिरजा शंकर ने छोटे आकार की मछलियों के शिकार से परहेज करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...