बस्ती, जनवरी 29 -- बस्ती, निज संवाददाता। भाजपा अटल स्मृति संकलन और सम्पर्क अभियान चलाएगी। अभियान के तहत बस्ती जिले में भारतरत्न पंडित अटल बिहारी बाजपेयी से संबंधित तथ्यों, प्रकरणों, संदर्भों को एकत्र करने का कार्य होगा। यह जानकारी अभियान के जिला संयोजक अमृत कुमार वर्मा और वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सिंह ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी। वरिष्ठ नेता गजेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक प्रदर्शनी लगेगी। संयोजक अमृत कुमार वर्मा ने बताया कि अटल स्मृति संकलन एवं सम्पर्क अभियान के तहत 31 जनवरी 2025 तक जिले के ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित करेंगे, जिनके पास बाजपेयी के साथ साझा किये गये किसी क्षण की स्मृति हो। यह कागजी माध्यम पेपर कटिंग, किताब पर दिया गया ऑटोग्राफ या अन्...