बिजनौर, दिसम्बर 30 -- क्षेत्र के डबाकरा हाल में अटल स्मृति दिवस समारोह को लेकर बैठक हुई। मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान रहे। मुख्य अतिथि गोपाल अंजान ने कहा कि अटल जी के दिखाए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पश्चिम क्षेत्र मंत्री अनुप वाल्मीकि ने कहा कि एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) के कार्य को भाजपा के बीएलओ-2 और पदाधिकारियों ने मेहनत और निष्ठा के साथ पूरा किया है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए पूरी ईमानदारी और सक्रियता से कार्य करें। पूर्व सांसद डॉ. यशवंत सिंह ने एसआईआर अभियान और श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के जीवन व विचारों पर प्रकाश डाला। संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान ने किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय परिषद सद...