हरदोई, दिसम्बर 24 -- हरदोई। पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जिला पंचायत परिसर में उनके जीवन और कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा प्रदर्शनी के माध्यम से युवाओं और कार्यकर्ताओं को अटल बिहारी के संघर्ष, विचारधारा और देशहित में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को जानने व उनसे प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा। उन्होंने राजनीति में शुचिता, संवाद और सहमति की परंपरा को मजबूत किया, जो आज भी देश के लिए मार्गदर्शक है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि अटल जी का सपना एक सशक्त, आत्मनिर्भर और विकसित भारत का था। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही भाजपा की डबल इंजन सरकार उसी सपने को साकार करने की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। ...