हरदोई, दिसम्बर 30 -- कछौना। कस्बे के जनता इंटर कॉलेज में आयोजित अटल स्मृति सम्मेलन को जिले के प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने संबोधित किया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत और अनुकरणीय है। मंत्री ने अटल सरकार की स्वर्णिम चतुर्भुज सड़क योजना सहित अन्य महत्वाकांक्षी योजनाओं का उल्लेख करते हुए उनके दूरदर्शी नेतृत्व को याद किया। जनता इंटर कॉलेज के सभागार में आयोजित सम्मेलन में विधायक रामपाल वर्मा एवं जिलाध्यक्ष अजीत सिंह बब्बन ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। एसआईआर प्रक्रिया पर पारदर्शिता बनाए रखने और कार्यकर्ताओं को सजग रहने के सुझाव दिए गए। साथ ही नए कार्यकर्ताओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा पदाधिकारियों को आवश्यक टिप्स भी दिए गए। भाजपा नेत...