चम्पावत, मार्च 11 -- पालिका क्षेत्र में अटल आवास योजना के लाभार्थियों का भवन कर माफ होगा। इसके अलावा नगर में जल कर और भवन कर की भी दोबारा समीक्षा कर राहत पहुंचाई जाएगी। ये जानकारी पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने पत्रकार वार्ता में दी। मंगलवार को पालिकाध्यक्ष प्रेमा पांडेय ने पत्रकार वार्ता में प्राथमिकताओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीवर और ट्रंचिंग ग्राउंड के कूड़ा निस्तारण की कार्य योजना तैयार की जा रही है। बताया कि अटल आवास योजना के लाभार्थियों का भवन कर माफ किए जाने और जनता को राहत पहुंचाने के लिए पूर्व में निर्धारित जल कर और भवन कर की दोबारा समीक्षा की जाएगी। सभी वार्डो में विकास कार्यो की निगरानी के लिए संबंधित सभासद की अध्यक्षता में वार्ड निगरानी समिति का गठन किया जाएगा। इसके अलावा जरूरी स्थानों पर नए पार्को का निर्माण, पथ प्रकाश...