देवरिया, जनवरी 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। गोरखपुर जिले के सहजनवां में संचालित अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। 20 फरवरी तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। ठंड के चलते विद्यालयों के बंद होने से तिथि बढ़ी है। प्रवेश परीक्षा हेतु अब तक कुल 155 आवेदन पत्र जमा हुए हैं। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों और कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (महिला कल्याण विभाग, लखनऊ की सूची के अनुसार) के साथ-साथ मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चों के लिए यह विद्यालय बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनके बौद्धिक व शारीरिक विकास के लिए है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 6 और कक्षा 9 में नामांकन किया जाएग...