बुलंदशहर, दिसम्बर 26 -- चोला क्षेत्र स्थित अटल आवासीय विद्यालय में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक लक्ष्मीराज सिंह ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण सुना गया। विधायक ने वीर बालकों के अद्भुत साहस, त्याग, बलिदान एवं राष्ट्रप्रेम से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। कहा कि वीर बाल दिवस हमें उन महान बालकों की याद दिलाता है। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नाटक प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या अमर कौर ने सभी का आभार जताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...