ललितपुर, नवम्बर 18 -- अटल आवासीय विद्यालय धौर्रा में बच्चों की अच्छी शिक्षा दीक्षा के साथ खेल गतिविधियां भी होंगी। खेल मैदान के लिए राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम दस एकड़ भूमि चिन्हित की जा रही है। मंडलायुक्त की वर्चुअल मीटिंग के बाद जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना गरीब तबके के बच्चों के लिए की गई है। इनके लिए बेहतर से बेहतर व्यवस्थाएं की जायें, बच्चों के लिए विद्यालय में अच्छा परिवेश, भोजन, स्वास्थ्य सेवा, अच्छी शिक्षा व अच्छा खेल सहित सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होनी चाहिए। बच्चों को पर्याप्त खेलने का समय दिया जाना जरूरी है। उनके खेलने का समय बढ़ाया जाए, ताकि वे शारीरिक रुप से भी मजबूत हो सकें...