कन्नौज, जनवरी 31 -- छिबरामऊ, संवाददाता। प्रदेश में उच्च शैक्षिक गुणवत्ता युक्त अटल आवासीय विद्यालय में नवीन सत्र में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। इसी के अंतर्गत जनपद कन्नौज में भी अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश की कवायद चल रही है। जिसमें कक्षा छह और कक्षा नौ में 140-140 प्रवेश दिए जाने हैं। प्रवेश हेतु अभियान चलाकर विद्यालयों से संपर्क करते हुए श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार नेगी ने कंपोजिट विद्यालय छिबरामऊ में बताया की 50 प्रतिशत सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे बच्चे जिनके माता या पिता के पास श्रमिक कार्ड है। जिसका पंजीकरण कम से कम तीन वर्ष पुराना हो, वह आवेदन के लिए पात्र माने जाएंगे। अनाथ बच्चों के लिए श्रम कार्ड अनिवार्य नहीं है। कक्षा छह में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी का जन्म एक मई 2013 से पह...