औरैया, जनवरी 24 -- औरैया, संवाददाता। निर्माण श्रमिकों के बच्चों और कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों को बेहतर शिक्षा से जोड़ने के लिए अटल आवासीय विद्यालय में दाखिले का अवसर दिया जा रहा है। जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि कानपुर नगर के बिल्हौर क्षेत्र स्थित अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम रामपुर नरूआ में कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए आवेदन मांगे गए हैं। यह अवसर उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत उन निर्माण श्रमिकों के बच्चों को मिलेगा, जिनकी बोर्ड की सदस्यता 30 नवंबर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष पूरी हो चुकी है। प्रति परिवार दो बच्चे पात्र होंगे। इसके अलावा कोविड में अनाथ हुए वे बच्चे भी पात्र होंगे, जिनका पंजीकरण महिला एवं बाल विकास विभाग में है या जो मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के अंतर्गत ...