मुरादाबाद, अप्रैल 30 -- सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने ग्राम पीपली में बन रहे अटल आवासीय विद्यालय के अंतिम चरण के निर्माण प्रगति का जायजा लेने और नए शैक्षिक सत्र की पढ़ाई की जानकारी लेने पहुंचे। सपा विधायक ने मौजूद प्रधानाचार्य कैलाश चंद और सिविल निर्माण जेई से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जेई से कहा कि जो वाटर सप्लाई और एक्सटरनल डेवलेपमेंट का बकाया निर्माण रह गया है उसमें शीघ्रता लाते हुए अतिशीघ्र कार्य का निपटाने का कार्य करें। प्रधानाचार्य कैलाश चन्द से नए शैक्षिक सत्र को 15-20 दिन में आरंभ करने की बात कही। नवनियुक्त प्रधानाचार्य कैलाश चन्द ने बताया कि उनके विद्यालय के 323 बच्चे बुलन्दरशहर के अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ रहे हैं। इसके अलावा 280 बच्चों का इस सत्र में नया प्रवेश हुए है। उन सभी विद्यार्थियों को 15-20 दिन में बुलाकर शै...