मिर्जापुर, फरवरी 17 -- मिर्जापुर। विंध्याचल मंडल के सोनभद्र जिले के गुर्मा में संचालित अटल आवासीय विद्यालय के कक्षा छह एवं 9 कक्षा में प्रवेश के लिए रविवार को नगर के सिविल लाइन रोड स्थित एएस जुबिली इंका में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। प्रवेश परीक्षा के माध्यम से 6 व 9 वीं कक्षा में 140 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। प्रवेश परीक्षा में मिर्जापुर में पंजीकृत कुल 407 परीक्षार्थियों में 375 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 32 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे। कक्षा 6 में 232 में 213 उपस्थित व 18 अनुपस्थित रहे। कक्षा नौ में 176 में 162 उपस्थित और 14 छात्र अनपुस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...