पिथौरागढ़, अप्रैल 21 -- डीडीहाट,संवाददाता। नगर के पीएम श्री आदर्श प्राथमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष गिरीश चुफ़ाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर चुफाल ने नये बच्चों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया। प्रधानाचार्य माधवी रावत ने कहा की नये सत्र में अभी तक 12 बच्चों का दाखिला हो चुका है। रावत ने कहा कि विद्यालय प्रशासन छात्र संख्या बढ़ाने के लिए गंभीरता से कार्य कर रहा है। संचालन अध्यापक भूपाल सिंह चौहान ने किया। इस अवसर पर दिवाकर पांगती, चंचल चौहान, दान सिंह कन्याल, राजेंद्र सिंह कन्याल, प्रवीण कन्याल, जगत कन्याल, राजेंद्र कन्याल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...