सोनभद्र, मई 24 -- अनपरा,संवाददाता। एनसीएल में चलाई जा रही योजना नन्हा-सा-दिल-एनसीएल के तहत शनिवार को बीना के अटल चिकित्सालय में 'फाइनल स्क्रीनिंग हेतु 'बाल हृदय जांच केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) मनीष कुमार, सीएमएस एनसीएल विवेक खरे, महाप्रबंधक सी एस आर राजीव रंजन ,बीना परियोजना के आधिकारी, श्री सत्य साईं हेल्थ एंड एजुकेशन ट्रस्ट के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। निदेशक (कार्मिक) कहा कि नन्हा-सा-दिल एनसीएल की एक फ्लैगशिप सीएसआर परियोजना है जो 23 मार्च 2025 को शुरू हुई। इस पहल के तहत स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से सिंगरौली परिक्षेत्र के दूर-दराज गांवों से अब तक दस हजार से अधिक नौनिहालों के हृदय जांच की जा चुकी है । दिल की बीमारियों से जूंझ रहे बच्चों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा। बीना स्थित बाल हृदय जांच केंद्र में आधुनि...