प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के बाबागंज स्थित अटल पार्क में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर अटल स्मृति सम्मेलन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य/पूर्व राज्यमंत्री एवं अध्यक्ष उप्र अनुसूचित जाति एवं विकास निगम डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल रहे। जिला अध्यक्ष आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक के रूप में रहे। वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के पहले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री पद के पांच वर्ष पूरे किए। उन्होंने 11 और 13 मई 1998 को परमाणु परीक्षण कर भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश घोषित कर दिया। कार्यक्रम को सदर विधायक राजेन्द्र कुमार मौर्य, पूर्व विधायक धीरज ओझा, पूर्व अध्यक्ष केके सिंह व...