वाराणसी, जनवरी 29 -- वाराणसी, हिटी। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म शताब्दी वर्ष भाजपा मना रही है। इसी उपलक्ष्य में पार्टी ने अटल स्मृति संकलन एवं संपर्क अभियान का शुभारंभ किया है, जो 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान बूथ, मंडल, जिला आदि स्तर पर विविध कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें अटल जी की स्मृतियों को जुटाया जाएगा। ये जानकारी मंगलवार को जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने संयुक्त रूप से दी। गुलाब बाग स्थित भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में नेताओं ने बताया कि अभियान के तहत जनपद में उन व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा, जिनके पास अटलजी के साथ साझा किसी भी क्षण की स्मृति हो। यह स्मृति कागजी पेपर कटिंग, किताब पर ऑटोग्राफ, ऑडियो या वीडियो क्लिप के रूप में हो सकती है। ऐसे लोगों ...