पलामू, फरवरी 19 -- विश्रामपुर। पलामू जिले के विश्रामपुर थाना के नौगढ़ा ओपी अंतर्गत अटरिया गांव के बलराम तिवारी के घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी बोलेरो गाड़ी जलकर नष्ट हो गई है। सीता तिवारी के घर में भी आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी है। घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। आग कैसे लगी? यह स्पष्ट नहीं हो पा रही है। पीड़ित परिवार के लोगों ने नौगढ़ा ओपी में लिखित शिकायत की है। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि गाड़ी दरवाजे पर खड़ी थी जो जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई है। पड़ोसी नलिन तिवारी का घर का निर्माण कार्य चल रहा है। जहां से तीन बंडल छड़ भी गायब है। एक बंडल छड़ गांव के ही आहार से बरामद किया गया है।‌ पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...