गिरडीह, अगस्त 6 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के अटका पूर्वी पंचायत अंतर्गत लच्छीबागी में जीटी रोड के किनारे स्थित शिव मंदिर में वार्षिक अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। 24 घंटे तक चलनेवाले इस धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। दूसरे दिन बुधवार को हवन के साथ अनुष्ठान का समापन होगा। इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा भगवान कृष्ण की फोटो के समक्ष हरे राम, हरे कृष्ण मंत्र के साथ परिक्रमा की जा रही है। जिसमें महिला श्रद्धालुओं की संख्या अधिक देखी गई। स्थानीय निवासी सह पंस सदस्य प्रतिनिधि रंजीत कुमार मेहता ने बताया कि मंदिर कमेटी के द्वारा प्रत्येक साल यहां 24 घंटे का अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया जाता है। यह हरि कीर्तन दिन-रात 24 घंटे तक जारी रहेगा। इसके माध्यम से इलाके की खुशहाली और तरक्की की कामना भगवान से की जाती है। इसी निम...