टिहरी, अगस्त 7 -- ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग स्थित मूल्या गांव में अज्ञात वाहन ने सड़क किनारे पड़ी तीन गायों और एक सांड को कुचल डाला। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं अन्य तीन गायों को वाहन ने बुरी तरह घायल कर दिया। राजमार्ग पर मूल्या गांव में यह दर्दनाक हादसा बीती बुधवार रात हुआ। मूल्या गांव के दानवीर होटल संचालक विक्रम सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी ने तड़के राजमार्ग पर मृत गायों व सांड को देखा। जिसके बाद विक्रम सिंह ने बागवान स्थित पुलिस चौकी व पशु अस्पताल को इसकी सूचना दी। पशु अस्पताल के फार्मासिस्ट दिनेश भट्ट ने गम्भीर घायल गायों का यहां उपचार किया। वहीं मूल्या गांव वासियों ने निर्ममता से गोवंश को कुचलने वाले वाहन चालक की पहचान कर उसे कड़ी सजा देने की मांग की।अनुमान है कि यह वाहन श्रीनगर से ऋषिकेश की ओर जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान ...