कानपुर, दिसम्बर 1 -- विश्व एड्स दिवस पर सोमवार को टाटमिल स्थित रेलवे उप मंडलीय चिकित्सालय में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। यहां मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जयंत मुर्मू ने कहा कि अज्ञानता से एड्स का भय जन्म लेता है। समय पर जांच, निरंतर उपचार और सामाजिक कलंक हटाना एचआईवी नियंत्रण के लिए अनिवार्य है। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रेखा ने कहा कि लगातार जागरूकता, परामर्श और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता से सामाजिक व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, स्वास्थ्य डॉ. उमेश चंद्र और नेत्र सर्जन कौशलेंद्र मिश्र ने एचआईवी की वास्तविकता, उपचार की प्रगति व सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व को नए दृष्टिकोण से समझाया। कार्यक्रम में डॉ. विशाल रावत, डॉ कौशलेंद्र मिश्रा, डॉ. आशीष मिश्रा, डॉ. अंकिता, डॉ. सरिता, डॉ. वैशाली, डॉ. आनंद,...