रुडकी, अप्रैल 25 -- सिविल लाइंस कोतवाली के मेहवड़ कलां निवासी दीपांशु ने शुक्रवार को तहरीर में बताया कि 18 अप्रैल की शाम उसकी पत्नी बच्चे को स्कूटी पर बैठाकर मेहवड़ कला से रुड़की सोलानी पुल की ओर आ रही थी। गंगनहर के बीच सड़क में पीछे से आए एक स्कूटी पर दो युवकों ने झपट्टा मारकर महिला का बैग छीनकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर स्कूटी सवार युवकों का पीछा किया। मगर हाथ नहीं आ सके। बैग में मोबाइल फोन, नगदी और अन्य सामान रखा हुआ था। एसएसआई विनोद थपलियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात स्कूटी सवार दो युवकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...