गाज़ियाबाद, अप्रैल 20 -- लोनी। थाना लोनी बार्डर क्षेत्र के गाजियाबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास तख्त पर एक व्यक्ति का शव मिला। लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर शिनाख्त के प्रयास में जुटी है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि रविवार सुबह आठ बजे पुलिस को लोगों ने गाजियाबाद रोड पर पेट्रोल पंप के पास तख्त पर शव पड़ा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त के काफी प्रयास किए, लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक के हाथ पर विजय नाम लिखा है। मृतक करीब 48 वर्ष के आस पास का प्रतीत हो रहा है। पूछताछ में पता चला कि व्यक्ति नशे का आदि था। वह मजदूरी करता था और रात में रोड किनारे पड़े तख्त या दुकान के सामने सो जाता था। मृतक के कपड़ों से भी कुछ नहीं मिला है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमा...