बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- शिकारपुर। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बादशाहपुर पचगाई के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव काली नदी में मिला। शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। इसके बाद देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई सूचना मिलते ही शिकारपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नदी से शव को निकाल कर साक्ष्य जुटाने का काम शुरू किया। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदगी की रिपोर्ट को खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...