बगहा, सितम्बर 6 -- मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के बरवा बैरा बिनटोली गांव के पास बांसी नदी में एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना शुक्रवार की देर शाम की है। शव की अभी पहचान नहीं हो सकी हैं। प्रथमदृष्य शव किसी साधु का प्रतीत हो रहा हैं। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...