हजारीबाग, दिसम्बर 2 -- हजारीबाग प्रतिनिधि। मुक्तिधाम सेवा संस्थान ने धीरेन्द्र कुमार सिन्हा का शव को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अंतिम संस्कार मुक्तिधाम खिरगांव में किया गया। संस्थान के संयोजक नीरज कुमार ने वार्ड संख्या 34 की वार्ड पार्षद रिंकू देवी तथा परिजनों एवं प्रशासन के अनुरोध परअंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूर्ण कराई। नीरज कुमार ने कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। शव का अंतिम संस्कार करना न केवल हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि यह मानवीय संवेदना और कर्तव्य का प्रतीक भी है। मुक्तिधाम सेवा संस्थान का उद्देश्य समाज में करुणा, संवेदनशीलता और मानवीय मूल्यों को मजबूत करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने अंतिम समय में उपेक्षित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...