देवघर, मई 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। जसीडीह थाना स्थित रेलवे प्लेटफार्म नंबर -02 के पास एक अज्ञात व्यक्ति को बेहोशी की हालत में पड़ा था। जिसकी जानकारी आरपीएफ को होते ही उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया । जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने इलाज कर वार्ड में भर्ती कर दिया गया है घटना के संबंध में आरपीएफ निखिल चंद्र मंडल ने बताया कि गस्ती के दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया है। उसका इलाज जारी है। खबर लिखे जाने तक उसे होश नहीं आया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...