रुद्रपुर, अगस्त 27 -- खटीमा। कंजाबाग नहर के पास मंगलवार को मिले एक अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। एसआई किशोर पंत ने बताया कि शव को मंगलवार को मोर्चरी में रखवा दिया गया था। शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले थे। पास से मिले मोबाइल से संपर्क करने और छानबीन के आधार पर मृतक की पहचान 29 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी सुजिया महोलिया के रूप में हुई। चंदन झनकट के एक प्रतिष्ठान में काम करता था। बताया कि शव पांच से छह दिन पुराना प्रतीत हो रहा था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उप जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. केसी पंत ने बताया कि मृतक का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जो जांच के लिए भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...