रुद्रपुर, जून 6 -- खटीमा। एक युवक ने पुलिस को तहरीर सौंपकर उसके भाई की फेक आईडी बनाकर अश्लील फोटो पोस्ट करने का आरोप लगाया है। पुलिस को सौंपी तहरीर में रजत रावत निवासी चकरपुर पटिया ने कहा कि उसके भाई विजय सिंह रावत की एक अज्ञात व्यक्ति ने फेक आईडी बनाई है। जिससे अश्लील फोटो डाल रहा है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...