सोनभद्र, दिसम्बर 3 -- डाला। हाथीनाला थाना क्षेत्र के भुतहिया पुलिया के बीच बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसकी पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। हाथीनाला थाना प्रभारी निरीक्षक भैया एसपी सिंह ने बताया कि वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित भुतहिया पुलिया झरिया मोड़ के समीप एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही मौके पर उसकी पहचान के लिए अगल-बगल के लोगों को बुलाकर पता किया तो पता चला कि उक्त मृतक व्यक्ति मानसिक विक्षिप्त है। तमाम लोगों से पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी अस्पताल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...