आजमगढ़, फरवरी 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के नेवादा गांव के पेट्रोल पंप के पास बुधवार की सुबह 62 वर्षीय अज्ञात पुरूष का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सिर पर गंभीर चोट लगी है, लोग दुर्घटना की आशंका जता रह है। शव मिलने की जानकारी होते ही गांव के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। पुलिस शव के पहचान के प्रयास में लगी है। पहचान नहीं हो सकी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...