बिहारशरीफ, सितम्बर 9 -- चंडी थाना क्षेत्र के तीनी-लोदीपुर गांव के पास हुआ हादसा ग्रामीणों ने एक घंटा जाम किया एनएच 431 चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 431 पर तीनी-लोदीपुर गांव के बड़की पुल के पास मंगलवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गयी। मृतक तीनी गांव निवासी मौजी मांझी का 22 वर्षीय पुत्र रामू मांझी है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने एक घंटा तक एनएच को जाम कर दिया। अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। परिजनों ने बताया कि वह किसी काम से घर से निकलकर सड़क की ओर गया था। तभी किसी वाहन की चपेट में आ गया। जब तक लोगों को जानकारी होती, उसकी मौत हो चुकी थी। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख दिया और जाम लगा दिया। करीब एक घंटा जाम रहने के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। जाम किी सूचना पाकर थानाध्यक्ष दलबल के साथ म...