लखनऊ, जुलाई 20 -- काकोरी। थाना क्षेत्र में किसान पथ पर एक अज्ञात वाहन से टकराने के बाद अनियंत्रित डंपर सर्विस लेन के पास खड्ड में जा गिरा। हादसे में चालक केबिन में फंस कर घायल हो गया। काकोरी थाने में तैनात दरोगा अंकित यादव के मुताबिक कूड़ा लदा एक डंपर रविवार की शाम किसान पथ से जा रहा था। मोहद्दीनपुर गांव के पास डंपर किसी अज्ञात वाहन से टकराने के बाद अनियंत्रित हो गया। जिसके बाद यह डंपर मोहद्दीनपुर गांव के लिए बने कट से होता हुआ सर्विस लेन के किनारे एक गड्ढे में जा गिरा। हादसे में सीतापुर निवासी डंपर चालक राम किशोर निषाद (38) गंभीर रूप से जख्मी होकर डंपर के केबिन में फंस गया। जानकारी होने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से चालक को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से भाग निकला...