गंगापार, अगस्त 4 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। ससुराल से घर वापस लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे जख्मी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बहरिया थाना क्षेत्र के ग्राम महमदपुर उर्फ गोपालपुर करनाईपुर निवासी लालजी पुत्र गुनी का कहना है कि उसका भतीजा राजा बाबू (46) पुत्र पारसनाथ ससुराल से बाइक द्वारा घर वापस लौट रहा था। रविवार देर रात जैसे वह मऊआइमा के किरांव चौराहे पर पहुंचा अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हिंदी हिन्दु...