कौशाम्बी, फरवरी 17 -- अजुहा कस्बे में मोक्ष धाम के नजदीक रविवार रात पैदल सड़क पार कर रहे एक श्रमिक को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। अजुहा कस्बे के वार्ड नम्बर चार स्थित कांशीराम कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय राम मिलन पुत्र गंगा सागर उर्फ कल्लू महराज मजदूरी करता था। रविवार की रात वह किसी काम से स्थानीय बाजार गया था। रात करीब साढ़े 10 बजे पैदल घर लौट रहा था। कस्बे में ही मोक्ष धाम के समीप फतेहपुर से प्रयागराज की ओर जा रहे किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद सड़क पर शव पड़ा देख भीड़ जमा हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भ...