कौशाम्बी, नवम्बर 21 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव के समीप गुरुवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार जख्मी हो गया। कुछ ही घंटे बाद इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में उसकी मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पट्टी परवेजाबाद गांव का 24 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र धर्मपाल किसानी करता था। गुरुवार की रात वह चरवा इलाके में कहीं बाइक से निमंत्रण में शामिल होने गया था। वहां से देर रात वापस घर लौट रहा था। बेरुआ गांव के समीप पीछे से आए किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। दुर्घटना देख मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को खबर की। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आननफानन एंबुलेंस की मदद से जख्मी युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती क...