पीलीभीत, जुलाई 17 -- पूरनपुर। तमाम दावों के बाद भी जंगल क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों के ब्रेक पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिसके चलते वन्यजीवों की चपेट में आकर मौतें हो रही है। सोशल मीडिया पर बुधवार को एक मामला ऐसा ही वायरल हुआ। धनाराघाट रोड पर जंगल के पास एक गोह (मानीटर लिर्जड) बुरी तरह से कुचली हुई मृत पड़ी थी। संभावना जताई गई कि रात के समय किसी वाहन की चपेट में आने से इसकी मौत हुई है। बता दें कि यह श्रेणी वन का वन्यजीव है और इस समय प्रजनन काल चल रहा है। ऐसे में यह रात में खुले और सूखे स्थानों पर आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...